24 न्यूज़ अपडेट डूंगरपुर. राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत शुक्रवार को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश और अयोध्या के लिए रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन में डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों के 365 तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल और समाजसेवी अशोक पटेल, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, नगर परिषद के उप सभापति सुदर्शन जैन, समाजसेवी विमल सोनी, पार्षद भूपेश शर्मा ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डूंगरपुर से उदयपुर पहुंचने पर उदयपुर जिले के 376 तीर्थ यात्री भी इसी ट्रेन से रवाना हुए।
ट्रेन रवाना होने से पहले डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में समाजसेवी कहा कि वरिष्ठजन का आशीष और मार्गदर्शन जीवन में हमारा पथ प्रदर्शन करता है, ऐसे में वरिष्ठजन की सेवा और उनके प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन हमारा कर्तव्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री का इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समाजसेवी बंशी लाल कटारा ने इस योजना के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से वरिष्ठजन को विभिन्न तीर्थ स्थलों पर यात्रा करवा कर वरिष्ठजन और संस्कारों की विरासत के प्रति कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है। नगरपरिषद उप सभापति सुदर्शन जैन एवं समाजसेवी विमल सोनी ने सभी तीर्थ यात्रा योजना के तहत के लोगों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा सभी अतिथियों ने तीर्थ यात्रियों के यात्रा सफल होने की कामना करते हुए ढ़ोल-ढमाकों के साथ विदा किया गया।
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए विशेष ट्रेन लगाई गई है। साथ में सभी यात्रियों की देखभाल के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक और चिकित्सा सुविधा के लिए एक डॉक्टर और 2 नर्सिंग अधिकारी भी लगाये गये है, जो कि यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंगे। ट्रेन रवाना होने से पहले डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से भी 365 तीर्थयात्री रवाना हुए।
कार्यक्रम का संचालन गिरीश व्यास यात्रा प्रबंधक ने किया जिसमें यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी । इस योजना के तहत एक ट्रेन अयोध्या हरिद्वार के लिये इसी माह 17 मार्च को उदयपुर राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित है जिसमें डूंगरपुर बांसवाड़ा के कुल 79 यात्री यात्रा हेतु रवाना होंगे।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनाः डूंगरपुर और बांसवाड़ा से 400 यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश और अयोध्या के लिए रवाना

Advertisements
