Site icon 24 News Update

राजस्थान से पहली एसी तीर्थ ट्रेन रवाना: मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी, 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी योजना का लाभ

Advertisements

24 News Update जयपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किया। उन्होंने जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से वातानुकूलित ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन रामेश्वरम और मदुरई जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की ओर प्रस्थान कर चुकी है। इस ट्रेन में शामिल वरिष्ठजनों से मिलकर मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सुखद यात्रा की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठजन समाज की नींव और मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने जीवनभर समाज, परिवार और राष्ट्र के लिए जो योगदान दिया है, उसे सम्मान देने का यह एक प्रयास है। उन्होंने कहा, “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना सेवा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।”

तीर्थ स्थल – संस्कृति और भाईचारे का संगम
श्री शर्मा ने कहा कि देश के तीर्थ स्थल केवल धार्मिक आस्था के केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति को जोड़ने वाले जीवंत केंद्र हैं। ये स्थल समाज में भाईचारा और एकता को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने शंकराचार्य द्वारा चार धामों की स्थापना का उल्लेख करते हुए तीर्थों के महत्व को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष योजना के अंतर्गत 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को 13 तीर्थ स्थलों की यात्रा एसी ट्रेनों के माध्यम से करवाई जाएगी। साथ ही, 6 हजार श्रद्धालुओं को हवाई मार्ग से नेपाल स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन भी कराए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा यात्रा के दौरान भोजन, ठहराव और अन्य सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रधानमंत्री मोदी से मिली विरासत को नई ऊर्जा
मुख्यमंत्री ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की धार्मिक विरासत और सनातन संस्कृति को नया आयाम मिला है। सोमनाथ, महाकाल लोक, केदारनाथ पुनर्निर्माण और रामलला प्राण प्रतिष्ठा जैसे कार्यों से देश की संस्कृति को बल मिला है।

Exit mobile version