Advertisements
रिपोर्ट- राहुल पाटीदार
24 News Update भीण्डर . भीण्डर के निकट राजपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं सपना कुलमी और प्रतिक्षा नाई ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दोनों का चयन 17 वर्षीय कबड्डी टीम में राज्य स्तर पर हुआ है।
शारीरिक शिक्षक पवन जणवा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर सपना और प्रतिक्षा के बेहतरीन खेल से विद्यालय का नाम रोशन हुआ। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर दोनों का चयन आगामी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से डीडवाना के मौलासर में आयोजित होगी।

