24 News Update उदयपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धानमंडी की छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय तथा उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। हैंडबॉल (अंडर-17) वर्ग में कोमल नागदा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। वहीं हैंडबॉल (अंडर-19) वर्ग में विद्यालय टीम ने जिला स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया तथा राज्य स्तर के लिए महिमा वर्मा एवं अंजु ओड़ का चयन हुआ।
इसके अलावा, जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में भूमिका साहू का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
इस अवसर पर सभी विजेता छात्राओं एवं शारीरिक शिक्षिका विष्णुकांता शर्मा को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संस्था प्रधान सीमा कुमावत ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “हमारी छात्राओं ने अपनी मेहनत, एकाग्रता और लगन के बल पर विद्यालय तथा उदयपुर का गौरव बढ़ाया है।” कार्यक्रम में शिल्पा याज्ञिक, आलम आरा, आभा तिवारी, प्रताप सिंह, संगीता सिंघवी, कुसुमलता, पूनम गुप्ता, अक्षिता, अखिलेश एवं अरुणा व्यास सहित अन्य शिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।
हैंडबॉल व शतरंज प्रतियोगिता में बालिका धानमंडी विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Advertisements
