Site icon 24 News Update

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयनित शिक्षकों का शीघ्र पदस्थापन हो: चौहान,,राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

Advertisements

24 News Update उदयपुर. राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयनित शिक्षकों के शीघ्र पदस्थापन समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) उदयपुर में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के निर्देश पर यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश जैन और जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर परमार के नेतृत्व में मिला। संघ ने सभी मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
संघ के जिलामंत्री कमलेश शर्मा ने बताया कि निदेशक से हुई वार्ता में प्रमुख रूप से निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई:
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में चयनित शिक्षकों का शीघ्र पदस्थापन, जिससे शिक्षण कार्य में गुणवत्ता आ सके।
विगत पाँच वर्षों से लंबित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर उन्हें उनका हक प्रदान किया जाए।
सात वर्षों से रुके स्थानांतरण प्रक्रिया को लागू कर, टीएसपी व डार्क ज़ोन में नियुक्त शिक्षकों का गृह ज़िलों में समायोजन किया जाए।
स्थानांतरण नीति की विसंगतियों को समाप्त कर, सभी कैडर के शिक्षकों को समान अवसर दिया जाए।
2007–08 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों और प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए ताकि आर्थिक नुकसान से राहत मिले।
विद्यालय संचालन के लिए स्कूल ग्रांट की राशि में वृद्धि कर, सत्र आरंभ से पहले ही राशि खातों में ट्रांसफर की जाए।
नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्राध्यापकों के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति हो।
शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए, जिससे शिक्षण कार्य बाधित न हो।
तृतीय श्रेणी भर्ती 2022 (लेवल 2) में स्वीकृत 1280 छाया पदों पर कार्यरत शिक्षकों को यथावत राजकीय सेवा में रखा जाए।
संविदा प्रबोधकों का पदनाम ‘अध्यापक’ किया जाए और सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए।
जर्जर भवनों की मरम्मत हेतु तत्काल बजट जारी किया जाए और ग्रीष्मावकाश में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों को जुलाई माह में आयोजित किया जाए।
इसके अतिरिक्त संघ ने यह भी मांग रखी कि वाणिज्य, कृषि, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत आदि विषयों के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की दशकों पुरानी सेवा के बावजूद पदोन्नति नहीं हो रही है, अतः पदोन्नति नियमों में संख्यात्मक आधार पर संशोधन कर विशेष अवसर दिए जाएं।

निदेशक ने दिया आश्वासन
प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश जैन ने जानकारी दी कि संघ ने यह भी विरोध दर्ज कराया कि निदेशालय द्वारा पूर्व में संघ को वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया था। इस पर निदेशक आशीष मोदी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि संघों को ग्रुप वाइज वार्ता के लिए आमंत्रित करने की योजना थी, लेकिन संवाद की कमी से भ्रम हुआ। उन्होंने भविष्य में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ को प्राथमिकता के आधार पर वार्ता में शामिल करने और 11 सूत्रीय मांग पत्र पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री भैरूलाल कलाल, प्रताप सिंह राजपूत, प्रेम सिंह भाटी, सुरेश खंडारिया, बसंत तिवारी, प्रेम बेरवा सहित अनेक शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षक संघ का आग्रह
“राजस्थान सरकार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयनित शिक्षकों का शीघ्र पदस्थापन करें, टीएसपी व डार्क ज़ोन में कार्यरत शिक्षकों का समायोजन हो, और लंबित स्थानांतरण व पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाए। शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखते हुए उनके अधिकार सुनिश्चित किए जाएं।”
— शेरसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

Exit mobile version