अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था उस समय सतर्क हो गई, जब एक 55 वर्षीय व्यक्ति द्वारा परिसर के भीतर नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार हिरासत में लिया गया व्यक्ति अबु अहद शेख, कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी है। वह राम मंदिर परिसर के गेट D-1 से प्रवेश कर सीता रसोई क्षेत्र तक पहुंचा, जो मुख्य मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां उसने कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने की कोशिश की, जिसे देख सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोके जाने पर व्यक्ति ने नारेबाजी भी की, जिसके बाद उसे मंदिर परिसर में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया। सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हो गए।
SSP अयोध्या गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट किया कि इस मामले में केवल एक ही व्यक्ति हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अबु अहद शेख बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचा था। उसके आवागमन और गतिविधियों की पुष्टि के लिए राम मंदिर पथ, रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, मंदिर में प्रवेश के समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा जांच तो की जाती है, लेकिन पहचान पत्र की अनिवार्य जांच नहीं होती, इसी प्रक्रिया के तहत वह परिसर में प्रवेश कर सका।
फिलहाल, जिला प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले को संवेदनशील मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.