Site icon 24 News Update

कंटनेर में बनाया गुप्त केबिन, रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 5.25 लाख हरियाणा निर्मित शराब

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित 5.25 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की है। शराब को कंटेनर में गुप्त केबिन बनाकर छिपाया गया था। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत सूचना मिलने पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। नेशनल हाईवे 48 पर उदयपुर की ओर आ रहे हरियाणा नंबर के कंटेनर को रोका गया।
कंटेनर चालक ने अपनी पहचान कासिम (45) पुत्र इस्माइल मुसलमान, निवासी शहदोद, थाना फूलबाग, तिजारा, राजस्थान (वर्तमान में नूहू, हरियाणा) के रूप में दी। तलाशी में गुप्त केबिन में 47 कार्टून शराब बरामद हुई।
चालक के पास शराब परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं थे। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 5 लाख 25 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी रखी है।

Exit mobile version