Site icon 24 News Update

रतनपुर बॉर्डर पर दो कंटेनरों से 40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो ड्राइवर गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा के रतनपुर बॉर्डर पर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में करीब 40 लाख रुपए की शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने दोनों कंटेनरों के ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।
पहली कार्रवाई मंगलवार देर रात करीब सवा बारह बजे की गई। पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर से गुजरात की ओर शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर एक बंद बॉडी कंटेनर को रोका गया। पूछताछ में चालक ने कंटेनर को खाली बताया, लेकिन पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें राजस्थान निर्मित शराब के 111 कार्टन बरामद हुए। इस पर पुलिस ने खांडी ओबरी, जिला उदयपुर निवासी कैलाश चंद्र मीणा को गिरफ्तार किया।
दूसरी कार्रवाई बुधवार सुबह करीब छह बजे की गई। पुलिस को फिर से शराब तस्करी की सूचना मिली। इस पर बॉर्डर पर फिर से नाकेबंदी की गई। इसी दौरान उदयपुर से आ रहे एक और कंटेनर को रुकवाया गया। ड्राइवर ने पूछताछ में कंटेनर में बिस्किट होने की बात कही, लेकिन तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित शराब के 401 कार्टन भरे मिले। पुलिस ने जालोर निवासी सुरेश विश्नोई को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि दोनों कंटेनरों से जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर शराब की सप्लाई चेन और इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। इस कार्रवाई के बाद राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version