Advertisements
24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर से 12 लाख रुपये की 249 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। कंटेनर में पानी की टंकियों की आड़ में गुप्त केबिन बनाकर अवैध शराब छिपाई गई थी। एसपी मोनिका सैन के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने उदयपुर की ओर से आ रहे कंटेनर को रोका। कंटेनर चालक ने खुद को ब्यावर निवासी हेमसिंह रावत बताया। वाहन की तलाशी के दौरान गुप्त केबिन से शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर आरोपी चालक को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

