Site icon 24 News Update

4 महीने से लापता नाबालिग उषा कंवर की तलाश जारी

Advertisements

24 News Update, जयपुर। जोधपुर ग्रामीण जिले के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के देवतड़ा गांव से करीब चार महीने पहले लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग उषा कंवर की पुलिस को तलाश है। नाबालिग उषा कंवर पुत्री राम सिंह शेखावत की उम्र 17 वर्ष है। उसका रंग गेहुँआ, कद 5 फीट 4 इंच और शरीर पतला है। गुमशुदगी के समय उसने सलवार सूट और गले में लाल चुनरी पहनी हुई थी। नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता राम सिंह शेखावत ने 9 नवंबर 2024 को भोपालगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, उषा कंवर दोपहर करीब 12 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी। भोपालगढ़ पुलिस ने एमपीआर दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। यदि किसी को उषा कंवर के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो भोपालगढ़ थाना अधिकारी या जोधपुर ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक को तुरंत सूचित करें।

Exit mobile version