Site icon 24 News Update

त्योहार से पहले सरस घी महंगा, आरसीडीएफ ने दाम 20 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाए

Advertisements

24 News Update जयपुर। त्योहारों के मौसम में बढ़ती मांग को देखते हुए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी
फेडरेशन (RCDF) ने सरस घी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें शुक्रवार से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं।

एक लीटर पैक पर 20 रुपए की बढ़ोतरी
सामान्य सरस घी का एक लीटर पैक अब 568 रुपए की जगह 588 रुपए एमआरपी पर मिलेगा। वहीं, गाय के घी का एक लीटर पैक 588 रुपए की जगह 608 रुपए में उपलब्ध होगा।

15 किलो के टिन पर 300 रुपए महंगा
नॉर्मल घी का 15 किलो का टिन पैक अब 623 रुपए प्रति किलो की बजाय 643 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा। इसकी कुल कीमत 9645 रुपए हो गई है। इसी तरह, गाय के घी का 15 किलो का टिन 663 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा, जिसकी कुल कीमत 9945 रुपए हो गई है। यानी टिन पैक पर 300 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

आरसीडीएफ करता है घी के दाम तय
राजस्थान में सरस घी की कीमतें आरसीडीएफ तय करता है, जबकि दूध के दाम जिला डेयरी संघ अपने-अपने स्तर पर निर्धारित करते हैं।

Exit mobile version