24 News Update जयपुर। राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (त्ब्क्थ्) ने मंगलवार को सरस घी के दामों में 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब केंद्र सरकार द्वारा डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में की गई राहत को जनता तक पहुँचाने की उम्मीद की जा रही थी।
पिछले महीने 22 सितंबर को केंद्र सरकार ने दूध से बने उत्पादों पर लगने वाली जीएसटी दरें 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी थीं। जिन वस्तुओं पर पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लागू था, उन्हें शून्य कर के दायरे में लाया गया था। इससे सरस घी का दाम 588 रुपए से घटकर 551 रुपए प्रति लीटर रह गया था।
लेकिन राहत ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। अब त्ब्क्थ् ने फिर दाम 30 रुपए बढ़ाकर उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डाल दिया है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश कंपनियों ने कर में मिली छूट का लाभ उपभोक्ताओं को देने के बजाय अपने मार्जिन बढ़ाने में लगा दिया।
तेल, साबुन, नमकीन, बिस्किट, पनीर और अन्य खाद्य उत्पादों की एमआरपी में भी कंपनियों ने क्रमशः इजाफा कर दिया, जिससे जीएसटी में कमी का लाभ आम जनता तक नहीं पहुँच सका।
जीएसटी बचत उत्सव को टाटा-बाय-बाय, सरस घी फिर महंगा, 30 रुपए लीटर बढ़े दाम

Advertisements
