24 न्यूज अपडेट.जयपुर। जयपुर में मुहाना थाना पुलिस ने सुबह इलाके के केश्यावाला में फैक्ट्री में दबिश देकर लाखों रुपए का नकली घी बरामद किया है। पुलिस को सरस और कृष्णा ब्रांड के घी के पैक डब्बे जब्त किए। पुलिस की कार्रवाई क सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने सेंपल लिए और माल को जब्त कर जांच के लिए अब एफएसएल भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार इलाके में नकली घी का गोदाम होने की जानकारी पर सुबह पुलिस टीम ने छापा मारा। फैक्ट्री में करीब 1हजार किलो से अधिक नकली घी मिला जिसको त्योहारों पर खपाने की तैयारी थी। मौके पर काम कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया गया। फैक्ट्री मालिक का पता लगाया जा रहा है। फैक्ट्री में सरस और कृष्णा घी के नकली रेपर, पीपे,स्टीकर और घी मिला। जब छापा पड़ा तब डिब्बों में घी भरने का काम चल रहा था। इधर, लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री यहां पर लबें समय से चल रही है। कई बार फैक्ट्री को लेकर खाद्य विभाग को सूचना दी मगर मिलीभगत होने से खाद्य विभाग की टीम यहां कार्रवाई करने नहीं आई। करीब डेढ़ साल से फैक्ट्री में नकली घी बन रहा है। नकली घी डिब्बों में पैक कर जयपुर सिटी में ही अलग-अलग इलाकों में कम दामों पर यह घी बेचा जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई तो खाद्य विभाग को भी आना पड़ा। अब यह घी कहां पर सप्लाई हुआ व उपभोक्ताओं तक कहां पर पहुंचा यह जांच का विषय है।
जयपुर में 1हजार किलो से अधिक नकली घी पकड़ा,सरस और कृष्णा ब्रांड

Advertisements
