Site icon 24 News Update

जिला तीरंदाजी संघ उदयपुर की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, नए पदाधिकारी निर्वाचित

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 2 मार्च | जिला तीरंदाजी संघ उदयपुर की वार्षिक साधारण सभा आज होटल कजरी में संपन्न हुई, जिसमें संघ के आगामी चार वर्षों (2025-2029) के लिए चुनाव आयोजित किए गए।

नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

निर्वाचन अधिकारी गोपाल साहू ने जानकारी दी कि यह चुनाव राजस्थान राज्य तीरंदाजी संघ के महासचिव एवं पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह गुर्जर, उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक, संघ के अध्यक्ष विनोद साहू और जिला क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक नरपत सिंह चुंडावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस चुनाव में ललित सिंह सिसोदिया को अध्यक्ष, गिरधारी सिंह चौहान को सचिव, और मुदित साहू को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। अन्य पदों पर हुए चुनाव में निम्नलिखित सदस्य चुने गए—

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात, निर्वाचन अधिकारी गोपाल साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें चुनाव प्रमाण पत्र प्रदान किए।

मुख्य संरक्षक पद पर गुलाब सिंह चौहान की नियुक्ति

बैठक में सर्वसम्मति से गुलाब सिंह चौहान को जिला तीरंदाजी संघ के मुख्य संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर संघ के भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता पर चर्चा

बैठक के दौरान अप्रैल माह में उदयपुर में राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। यह प्रतियोगिता स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी।

खिलाड़ियों को समर्थन देने का संकल्प

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया ने अपने संबोधन में उदयपुर में तीरंदाजी खेल को पुनः लोकप्रिय बनाने और खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया।

सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन

बैठक के प्रारंभ में, सभी पर्यवेक्षकों सहित जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल का मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया

अंत में, नवनिर्वाचित सचिव गिरधारी सिंह चौहान ने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version