24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के दिगंबर जैन समाज कार्यालय में भारतवर्षीय 18 हजार दशा हुमड साढ़े बारह मंदिर बंदीजी एवं चोखला की जैन समाज अभिनंदन व बहुमान समारोह आयोजित हुआ।
18 हजार दशा हुमड समाज अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा कि सम्मान न केवल दायित्वों का, बल्कि समाज के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।
आयोजन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोड़निया व वरिष्ठजनों की गरिमामय उपस्थिति में समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिवों, शिक्षण ट्रस्ट, शिक्षण प्रबंधन समिति, नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन समिति, युवा महासभा के अध्यक्षों व प्रवक्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अध्यक्ष खोड़निया ने कहा कि पदाधिकारियों का यह सम्मान न केवल उनके नए दायित्वों के लिए, बल्कि समाज के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। समाज की प्रगति में युवा शक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर महासचिव ऋषभकुमार शाह, विरेंद्र सेठ, निकुंज शाह, सीए सौरभ जैन, अभिषेक जैन, कल्पित कोठारी, प्रवीण पंचोरी, मुकुल भुता ओबरी व प्रदीप सेठ पीपलखूंट का शॉल, पगड़ी व माला से बहुमान किया गया। संचालन राजेश जैन ने किया।
इस अवसर पर अशोक जैन, धर्मेंद्र मेहता, सीए निलेश संघवी, सुमतिलाल सरिया, प्रमोद शाह, संतोष खोड़निया, दीपेश लालावत, हेमंत शाह, अश्विन बोबड़ा, सतीश जैन, हेमंत जैन, रचित जैन, हितेश शाह सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले के जैन समाजजन उपस्थित रहे।
सम्मान न केवल दायित्वों का बल्कि समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है – हुमड समाज अध्यक्ष खोडनिया

Advertisements
