24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। बासवाडा मार्ग वगेरी के पास स्थित हुमडपुरम शिक्षण संस्थान में जैन समाज का आयोजित दो दिवसीय महासम्मेलन में अन्तीम दिन सोमवार को पांच वर्ष के लिए कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमें दिनेश खोडनिया लगातार तीसरी बार 18000 दशा हुमड जैन समाज निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
भारतवर्षीय 18000 दशाहुमड दिगम्बर जैन समाज का राष्ट्रीय दो दिवसीय अधिवेशन हुमडपुरम संस्थान में प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश संघवी मुख्य अतिथि , पूर्व सांसद कनकमल कटारा आतिथ्य में संपन्न हुआ। महाधिवेशन में दशाहुमड समाज के 125 वर्षो के इतिहास में पहली बार दिनेश खोडनिया को लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। खोडनिया 2014 व 2019 में भी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद शाह ने अध्यक्ष चुनाव के निर्धारित समय में मात्र एक ही आवेदन आने पर वर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया को निर्वाचित घोषित किया।
महाधिवेशन में प्रतिष्ठाचार्य पंडित हंसमुख जैन ने कहा कि खोडनिया को सर्वसम्मति से र्तीसरी बार अध्यक्ष चुनकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के दशाहुमड दिगम्बर जैन समाज के 1500 पंच प्रतिनिधियों ने साबित कर दिया कि हमारा समाज बुद्धिजीवी व विवेकशील है, जिसने एक ऐसे कर्मशील व्यक्ति को चुना है, जिसके दस साल के कार्यकाल में हुमडपुरम में विशाल शिक्षण संस्था का निर्माण हुआ7 साथ ही समाज की प्रत्येक वरिष्ठ, युवा व समाजजन को साथ रखकर संगठन को मजबूती प्रदान की जिनके नेतृत्व में समाज में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है। पांच वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले अधिवेशन में मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के डेढ हजार पंच प्रतिनिधियो ने हिस्सा लेकर समाज के विकास सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की। समारोह में पूर्व सांसद कटारा ने कहा कि पिछले 10 साल में जैन समाज का हुमडपुरम शिक्षण संस्था के निर्माण का कार्य वागड क्षेत्र के लिए उपलब्धि है जैन समाज के शिक्षण संस्था में सर्व समाज को अध्ययन का लाभ देना वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करता है। मुख्य अतिथि संघवी ने कहा कि जैन समाज हमेशा शिक्षण क्षेत्र में आगे रहकर अपने कौशल का उपयोग व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में कर स्वयं भी पूंजी अर्जित करते है और साथ ही हजारो लोगो को रोजगार भी उपलब्ध कराते है हमारे समाज का इतना बडा शिक्षण संस्थान भविष्य में वागड के युवाओ को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराएगा। महाधिवेशन में परम संरक्षक बसंतलाल सर्राफ, मोहनलाल पिडोंरमिया, हीरालाल जैन, केसरीमल खोडनिया, कल्पित जैन, रिषभ जैन, विनोद दोसी, शरद बोबडा, विपिन सेठ, संजय गाँधी, सिद्धांत शाह, विपुल जैन, दिलीप गाँधी, शैलेश कोठारी, मुकेश कोठारी, मनोहरलाल जैन एवं दीपेश पंचोरी ने संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह, सामाजिक एकता, शिक्षण संस्था के विकास में समाज के युवाओ को सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। अधिवेशन में शिक्षण ट्रस्ट अध्यक्ष धनपाल लालावत, कोषाध्यक्ष प्रमोद शाह, कर्मचारी महासभा अध्यक्ष प्रवीन घोडा, युवा अध्यक्ष दीपेश लालावत, महिला अध्यक्ष साधना कोठारी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के निलेश संघवी, नर्सिंग शिक्षण प्रबंधन समिति के सौरभ जैन ने अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन महासचिव अशोक जैन, सचिव निकुंज जैन, मितेश शाह ने किया। अधिवेशन में चुनाव कमेटी प्रमोद शाह डडूका,निलेश संघवी सीए,करणमला सेठ मुंगाणा,विनोद दोसी बागीदोरा,अजीत मुंगणिया घाटोल,प्रद्युमन शाह चन्दुजी का गडा,हर्षित जैन कुंआ सहित सेकडों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
18 हजार दशाहुमड दिगम्बर जैन समाज का दो दिवसीय महाधिवेशन सम्पन्न, खोडनिया लगातार तीसरे बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Advertisements
