Site icon 24 News Update

आजकल लड़कियां पैकेज देखकर शादी का निर्णय ले रही हैं, जो कि गलत सोच : दिनेश खोड़निया

Advertisements

दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

24 News update उदयपुर। दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश शाह और उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुभ केसर गार्डन में आयोजित हुआ।

समाज की मजबूती पर जोर

रमेश शाह ने समाज के सदस्यों से समाजहित में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज का धन व्यवस्थित रूप से खर्च होगा और सभी को समाज के ग्रुप से जुड़कर योगदान देना चाहिए

शादी में पैकेज देखकर फैसला करना गलत: दिनेश खोड़निया

मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश खोड़निया ने कहा कि आजकल लड़कियां पैकेज देखकर शादी का निर्णय ले रही हैं, जो कि गलत सोच है। इससे शादियां टूटने और तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि समाज को ऐसी समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई दूल्हे को 2 करोड़ रुपये दे रहा है, तो इसका मतलब वह 10 करोड़ कमा रहा होगा—ऐसे में हमारा बेटा भी यह कमा सकता है

स्वास्थ्य और जीवनशैली पर जोर

विशिष्ट अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने तनाव प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पहले हार्ट अटैक बुजुर्गों की बीमारी थी, लेकिन आज कम उम्र के लोगों में भी यह देखने को मिल रहा है
उन्होंने सुझाव दिया कि अगर जैन समाज की जीवनशैली अपनाई जाए तो डॉक्टरों की क्लीनिक बंद हो जाएंगी। उन्होंने सूर्यास्त के बाद भोजन बंद करने की पहल की सराहना की और कहा कि डिनर अब “डिनर फ़ॉर डस्टबिन” बन चुका है

नई कार्यकारिणी में युवाओं को मिला मौका

महामंत्री अमृतलाल बोहरा ने कहा कि नई कार्यकारिणी में 60% से अधिक युवाओं को शामिल किया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष रमेश वगेरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समाज के विकास के लिए सकारात्मक कार्यों की अपील की।

समारोह की मुख्य झलकियां

Exit mobile version