Site icon 24 News Update

सामूहिक विवाह कोई गरीबी का प्रतीक नहीं, यह सामाजिक और धार्मिक मर्यादाओं का आयोजन है – खोड़निया

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के गलियाकोट कॉलोनी स्थित विमलनाथ सभागार में 18 हजार दशा हुमड़ दिगम्बर जैन समाज की नवगठित युवा एवं महिला महासभा, डूंगरपुर, झाबुआ व दाहोद जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोड़निया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में खोड़निया ने समाज के रचनात्मक कार्यों के लिए गांव-गांव जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित इस सभा में कहा कि समाज के युवा और युवतियां अपने दिमाग से यह निकाल दें कि सामूहिक विवाह कोई गरीब और कमजोर लोगों का आयोजन होता है। खोड़निया ने कहा कि शादी एक पवित्र गठबंधन है और हमारी जैन सनातन संस्कृति में शादी के सात फेरे केवल एक जन्म के नहीं, बल्कि सात जन्मों का गठबंधन होते हैं। ये सात फेरे धार्मिक विधि-विधान से पंचों की साक्षी में होने की युगों-युगों की परंपरा रही है।
उन्होंने समाज के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव के शादी योग्य युवक-युवतियों को विश्वास दिलाएं कि सामूहिक विवाह एक भव्य समारोह होगा। विवाह प्रतिष्ठाचार्य एवं जैन पंडितों के सानिध्य में पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से संपन्न होगा।
साथ ही बैठक में खोड़निया ने युवा एवं महिला महासभा से रात्रि भोजन बंद करने, भोजन जूठा नहीं छोड़ने, “इतना लो थाली में कि व्यर्थ न जाए नाली में” अभियान चलाने तथा अमर्यादित प्री-वेडिंग शूट नहीं करने का आह्वान किया।
युवा महासभा डूंगरपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन एवं महिला महासभा अध्यक्ष कौशल्या सरिया ने आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रत्येक परिवार एवं पदाधिकारियों से ड्रेस कोड में आने का आह्वान किया। बैठक में सामूहिक विवाह समारोह के अध्यक्ष हेमंत सेठ ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन के लिए गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। संयोजक अशोक जैन, महासचिव साधना कोठारी एवं निलेश संघवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि खर्चे कम करते हुए मर्यादानुरूप शादियां हों और सामाजिक भोजन भी दिन में हो।
समाज के वरिष्ठ राजेश शाह ने कहा कि समाज में जब भी किसी बदलाव की बात होगी, लोग विरोध करेंगे, लेकिन उससे घबराए बिना लक्ष्य की ओर बढ़ना ही सही नेतृत्व होगा। स्कूल प्रबंधन अध्यक्ष निकुंज शाह ने समाज के स्कूल में प्रवेश हेतु घर-घर संपर्क करने की बात कही। महासचिव ऋषभ जैन, बांसवाड़ा महिला महासभा अध्यक्ष रीता सेठ, युवा महासभा अध्यक्ष कल्पित कोठारी, दीपेश लालावत, नगीनलाल जैन, सावन सरिया, ऋतु जैन, रीना जैन, निशा जैन, वर्षा जैन, सविता जैन, विजय लक्ष्मी जैन, नेहा जैन, नैना सारगिया, पिनल जैन, पूजा पगारिया, अनिशा जैन, अनिता जैन, दिनेश जांगा, अतुल शाह, विनोद पगारिया, विपिन सेठ ने भी बैठक में अपने विचार रखे। समाज के प्रवक्ता मुकुल भुता एवं प्रदीप सेठ ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में सागवाड़ा के महेश सेठ नोगामिया, धनपाल शाह सरोदा, नगीनलाल गलालिया, महावीर जैन, सुमतिलाल सरिया, नरेंद्र खोड़निया, संतोष खोड़निया, अश्विन बोबड़ा, शरद बोबड़ा, नीरज संघवी, उषा खोड़निया, मितेश शाह, मनीष जैन, चीराग बोबड़ा, वनिता शाह, रेखा पंचोरी सहित समाजजन उपस्थित रहे। स्वागत मौसम शाह एवं धनकुवर आंजनिया ने किया। संचालन जय श्री पंचोरी एवं संध्या दोसी ने किया तथा आभार गलियाकोट कॉलोनी अध्यक्ष नरेंद्र गलालिया ने व्यक्त किया।

Exit mobile version