24 News Update सागवाडा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर मार्ग पर स्थित प्राचीन भट्टारको की छोटी नसिया जी पर आचार्य शांति सागर जी छानी स्मारक स्थली पर खोड़निया परिवार द्वारा आर्यिका विचित्रा श्री माताजी की स्मृति में 700 वर्ष प्राचीन दोनों छतरियों का भव्य जीर्णोद्धार और पूरे क्षेत्र पर करवाये गए विकास कार्यों का आज दीक्षार्थी पंकज भैया उमंग भैया विकास भैया मंजू दीदी नक़्शी दीदी किरण दीदी 18000 दशाहूँमड महिला महासभा की अध्यक्ष साधना कोठारी दवारा भव्य समारोह में लोकार्पण किया गया।
आचार्य सुंदर सागर के सानिध्य में दीक्षा लेने वाले दीक्षार्थियों की भव्य शोभा यात्रा जूना मंदिर से छोटी नसिया पहुंची जहाँ कमिटी के अध्यक्ष आदिश खोड़निया महेश सेठ ट्रस्टी अश्विन बोबड़ा,संतोष खोड़निया ऋणेश कोठारी दिनेश मेहता राजेन्द्र पंचोरी कीर्ति शाह नटवर लाल गलालिया राजमल शाह कन्हैयालाल मेहता बदामीलाल मेहता ने दीक्षार्थियों का पगड़ी शाल से स्वागत किया। आर्यिका विचित्रा श्री माताजी की समाधि स्थली के पास दिशार्थियों ने पंडित विनोद पगारिया के मंत्रोच्चार के मध्य श्री श्री फल वदेर कर रीबिन काट कर शिला पट्टिका पर पर्दा खींच कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पिछले माह भूरीदेवी रतनलाल खोड़निया के दीक्षा ले कर आर्यिका विचित्रा श्री माताजी के रूप में सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण के उपलक्ष्य में आयोजित विनयांजलि सभा में अपनी मातु श्री की याद में खोड़निया परिवार ने वर्षों से उपेक्षित जैन समाज की ऐतिहासिक धरोहर छोटी नसिया के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी और मात्र बीस दिन में इस विशाल पहाड़ी पर सम्पूर्ण साफ़ सफाई करवायी मुख्य सडक़ से पूरे क्षेत्र की परिक्रमा हेतु सीसी सडक़ का निर्माण करवाया दोनों छतरियों का पूरा जीर्णोद्धार करवाया और पूर्व में बनी संतों की समाधियों का जीर्णोद्धार छोटी नसिया से नगर का अवलोकन करने हेतु विशाल रेलिंग बनवायी पेंटिंग इत्यादि का विकास काम संप्पन करा कर आज जैन समाज को समर्पित किया। इस अवसर पर 18000 दशा हूमड समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने कहा की ये प्राचीन क्षेत्र का विकास और माता पिता के नाम पर क्षेत्र का समाधि स्थली के निर्माण से युवा पीढ़ी को संदेश जाता है कि हमे हमारे पूर्वजों के दारा बनायी गई धरोहरों की रक्षा करनी चाहिए और हमारा कर्तव्य है कि माता पिता के जाने के बाद भी उनका नाम रोशन करने वाले कार्य समाज सेवा के काम करते रहना चाहिए। आचार्य शांतिसागर स्मारक स्थली के अध्यक्ष आदिश खोड़निया महासचिव प्रतीक शाह निकुंज वखरिया मिनेश शाह ने बताया की छोटी नसिया नगर के नागीरोको के लिए सबसे खूबसूरत मनमोहक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है जहां सुबह शाम आध्यात्मिक धार्मिक दृष्टि से दर्शनार्थ का लाभ नगर वासियो को उपलब्ध होगा। लोकार्पण समारोह में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडऩीया शरद बोबड़ा,नीरज संघवीसीए ,निलेश संघवी ,राजेंद्र जैन सीए,बदामीलाल खोड़निया, ऊषा खोड़निया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार सेठ महेंद्र शाह नरेन्द्र मुंगेड चिराग बोबड़ा केशरीमल शाह अरुण खोड़निया निर्मला खोड़निया मुस्कान खोड़निया दीपिका शाह रेखा पंचोरी नैना सारगिया पूजा पगारिया हिरेन खोड़निया डॉ राजकुमार दोषी नैतिक शाह,अक्षत जैन,संस्कार पंचौरी ,जतिन संघवी,हिमांशु जैन,डॉ पुनीत जैन,रोहित पंचौरी ,निकुंज वखारिया,विनेश शाह,प्रतीक शाह,चिराग बोबडा ,निलेश पंचौरी,राजेंद्र पंचौरी,सरोज गोवाडोया सहित उपस्थित रहे।
माता पिता के प्रति समर्पण और सम्मान का प्रतीक हे छोटी नसिया का जीर्णोद्धार- खोड़निया

Advertisements
