24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। आचार्य 108 श्री सुंदर सागर जी के सानिध्य में सात मुमुक्षुओं को दिगंबर दीक्षा देने के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय गंधर्व महामंडल विधान का आज जयपुर के चित्रकूट नगर में दशाहूमड़ दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोड़निया परिवार ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।
जयपुर के केवल बाग के विशाल प्रांगण में आज प्रातः चित्रकूट मंदिर से विधान स्थल तक दीक्षार्थियों की बिंदौली निकाली गई, जहाँ गंधर्व विधान के अंतर्गत 1008 अर्घ चढ़ाए गए। दीक्षा समारोह में प्रमुख प्रवक्ता मुनि श्री आदित्य सागर गुरुदेव, आचार्य श्री शशांक सागर जी का आगमन हुआ। समारोह में राजखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा का अभिनंदन किया गया। दीक्षा समारोह के पहले दिन देश भर के श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। आयोजकों को अतिरिक्त पंडाल की व्यवस्था करनी पड़ी। वागड़ से सागवाड़ा निवासी ब्रह्मचारी उमंग भैया और ब्रह्मचारी पंकज सहित सात मुमुक्षु दीक्षा ले रहे हैं। जयपुर के समारोह में वागड़ से 18 हजार दशाहूमड़ दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, सागवाड़ा महेश सेठ, नरेंद्र खोड़निया, कीर्ति शाह, संतोष खोड़निया, महेंद्र शाह, पवन गोवाडिया, अश्विन बोबड़ा, शरद बोबड़ा, नीरज संघवी, उषा खोड़निया, निर्मला, अरुणा खोड़निया, दीपिका शाह, नैना सारगिया, पुष्पा डेचिया, अशोक नाशनावत लोहारिया, राजमल शाह, दिनेश मेहता, प्रतापगढ़, मुंगना, बांसवाड़ा सहित कई गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु जयपुर पहुंचे हैं।

