Site icon 24 News Update

आर्यिका विचीत्राश्री माताजी समाधि स्थली विकास समिति कार्यकारिणी में आदिश खोडनिया अध्यक्ष मनोनित

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के जैन समाज पंचो की बैठक हुई जिसमें आचार्य शांतिसागर जी आर्यिका विचीत्रा श्री माताजी समाधि स्थली विकास समिति की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए आदिश उर्फ कौमी खोडनिया अध्यक्ष ,हितेन्द्र गेदमल शाह कोषाध्यक्ष मनोनित।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन समाज पंचों की बैठक में आचार्य शांति सागर जी (छानी) एवं आर्यिका 105 विचित्रा श्री माताजी समाधि स्थली निर्माण समिति गठीत करने आयोजित हुई जिसमें समाजजनो ने अध्यक्ष पद पर आदिश उर्फ कौमी खोड़निया को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ पूर्व ट्रस्टी शरद बोबड़ा एवं ट्रस्टी बोबड़ा ने समिति के अध्यक्ष पद हेतु आदिश खोड़निया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों एवम युवाओ ने करतल ध्वनि से स्वीकार करते हुए अनुमोदित किया। साथ बैठक में हितेन्द्र गेदमल शाह कोषाध्यक्ष,समिति के परम संरक्षक पद के लिए सेठ महेश नोगामिया,अश्विन बोबडा,संतोष खोडनिया,दिनेश मेहता,निरेश कोठारी,राजेन्द्र पंचोरी,समस्त पूर्व ट्रस्टीगण, प्रतिनिधी शरद बोबडा,नीरज संघवी,पूर्व अध्यक्ष समाधी स्थल विकास समिति बदामीलाल मेहता,12 उपाध्यक्ष,3 महासचिव,14 महामंत्री,11 सचिव,33 कार्यकारिणी सदस्य व हितेन्द्र गेदमल शाह कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। समाज के सेठ महेश नोगामिया ने उनके अध्यक्ष मनोनयन की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर खोड़निया परिवार द्वारा छोटी नसिया जी छतरी के जीर्णोद्धार हेतु किए गए आग्रह को भी समाज ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।

Exit mobile version