24 News Update उदयपुर. उदयपुर वासियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रशासन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार, 16 सितम्बर 2025 को दिल्ली सराय से तथा 17 सितम्बर 2025 को उदयपुर सिटी से यात्रा करने वाली गाड़ी संख्या 20473/20474 में 01 सैकण्ड एसी व 03 थर्ड एसी श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। इसका उद्देश्य यात्रा के दौरान भीड़ से राहत प्रदान करना और यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर सुनिश्चित करना है।
इसी प्रकार, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में भी 16 सितम्बर को बीकानेर से तथा 18 सितम्बर को दिल्ली सराय से चलने वाली गाड़ी संख्या 22471/22472 में अस्थायी रूप से अतिरिक्त 01 सैकण्ड एसी व 03 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें। साथ ही सलाह दी गई है कि वे अग्रिम पंजीकरण करवा लें ताकि उन्हें अपनी मनचाही श्रेणी में आरामदायक सीट मिल सके।
उदयपुर के यात्रियों के लिए राहत: दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

Advertisements
