उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली, छठ एवं सर्दी के मौसम में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए राहतभरा निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणी के 164 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी 1 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2025 तक चरणबद्ध रूप से लागू रहेगी। इस निर्णय से राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों—उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार व लालगढ—से चलने वाली रेल सेवाओं के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुल 60 जोड़ी रेलसेवाओं में कोचों की अस्थाई वृद्धि का निर्णय लिया है। इनमें उदयपुर से चलने वाली दो प्रमुख रेलगाड़ियाँ भी शामिल हैं—
1️⃣ गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय रोहिल्ला–उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा में दिल्ली से 1 से 15 नवम्बर तथा उदयपुर से 2 से 16 नवम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे बढ़ाए जाएंगे।
2️⃣ गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी–जयपुर–उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 से 30 नवम्बर तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया जा रहा है।
3️⃣ गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर–उदयपुर सिटी–जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 30 नवम्बर तथा उदयपुर सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी व 2 साधारण डिब्बे जोड़े जाएंगे।
4️⃣ गाड़ी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी–असारवा–उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 से 30 नवम्बर तक उदयपुर से चलने वाली ट्रेन में 1 थर्ड एसी व 2 साधारण श्रेणी डिब्बे जोड़े जाएंगे।
इसके अतिरिक्त अजमेर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार और अन्य स्टेशनों से चलने वाली 56 अन्य रेलगाड़ियों में भी अलग-अलग श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की गई है।
इनमें उल्लेखनीय हैं—लालगढ़-दिल्ली सराय रोहिल्ला, हनुमानगढ़-दादर, अजमेर-अमृतसर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, मदार-कोलकाता, जयपुर-जोधपुर, बीकानेर-मिरज, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्ली, भिवानी-कालका, जयपुर-बठिंडा, हिसार-जयपुर आदि प्रमुख रेलसेवाएं। रेलवे ने बताया कि यह अस्थाई बढ़ोतरी आगामी त्योहारों और यात्रा सीजन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए की जा रही है ताकि यात्रियों को टिकट उपलब्धता में सुविधा मिले और उन्हें प्रतीक्षा सूची से राहत मिल सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व IRCTC वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन से अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

