Site icon 24 News Update

उत्तर पश्चिम रेलवे का बड़ा निर्णय: उदयपुर सहित 60 जोड़ी ट्रेनों में 164 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे

Advertisements

इसके अतिरिक्त अजमेर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार और अन्य स्टेशनों से चलने वाली 56 अन्य रेलगाड़ियों में भी अलग-अलग श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की गई है।
इनमें उल्लेखनीय हैं—लालगढ़-दिल्ली सराय रोहिल्ला, हनुमानगढ़-दादर, अजमेर-अमृतसर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, मदार-कोलकाता, जयपुर-जोधपुर, बीकानेर-मिरज, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्ली, भिवानी-कालका, जयपुर-बठिंडा, हिसार-जयपुर आदि प्रमुख रेलसेवाएं। रेलवे ने बताया कि यह अस्थाई बढ़ोतरी आगामी त्योहारों और यात्रा सीजन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए की जा रही है ताकि यात्रियों को टिकट उपलब्धता में सुविधा मिले और उन्हें प्रतीक्षा सूची से राहत मिल सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व IRCTC वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन से अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

Exit mobile version