Site icon 24 News Update

मेवाड़ प्रताप दल के अस्थि विसर्जन के बैनर का विमोचन

Advertisements

24 News Update उदयपुर l मेवाड़ प्रताप दल सेवा संस्थान के द्वारा 10 अप्रैल को लावारिस, असहाय परिवारजनों की अस्थियों को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे l इसके लिए बैनर का विमोचन पेसिफिक हॉस्पिटल परिसर में किया गया l यह जानकारी संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि इस विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल अग्रवाल निदेशक पेसिफिक, अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक लाला सालवी, विशिष्ठ अतिथि ओंकार जोशी ने की l इस बैनर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल अग्रवाल ने लावारिस एवं असहाय परिवारों की अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर हिन्दू रीति रिवाज से पूजा करा विसर्जन करने के काम को हिंदू धर्म का अंतिम संस्कार बताया एवं संस्थान के द्वारा विगत 25 वर्षों से निरंतर कार्य करने पर धन्यवाद दिया l इसमें अध्यक्षता कर रहे लाला सालवी ने जो परिवारजन अपने परिवार सदस्य की अस्थि विसर्जन के लिए चलना चाहते हैं वो मेवाड़ दल के सदस्यों से संपर्क करके हरिद्वार चल सकेंगे l इस कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत, कविता, रानी भाटिया, हेमलता, प्रियंका, सुरेश कोटिया, बलवंत सालवी,खुशलेंद्र कुमावत, सुरेन्द्र सोनी, नरेंद्र सालवी, राजकुमार माली, हरिओम सेन, सतीश , सुनील अहीर, मुन्ना भाई, राकेश खत्री , घनश्याम आदि शामिल थे l

Exit mobile version