Site icon 24 News Update

गौशाला से अस्थि कलश लेकर दो बसों से हरिद्वार हुए रवाना

Advertisements


उदयपुर। मेवाड़ प्रताप दल सेवा (दल) के संस्थापक लाला सालवी के सान्निध्य मे दो बसों के द्वारा अस्थियों को लेकर गौ शाला अशोक नगर शमशान से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। यह जानकारी संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन, अतिथि रविंद्र  श्रीमाली, समाज सेवी संजीव मोदी,धीरेन्द्र सच्चान, राहुल, लखावली सरपंच मोहनलाल डांगी, पीसी  खींची, गोपाल सालवी एवं अध्यक्षता विष्णुशंकर नागदा विभाग कार्यवाह उपस्थित रहे। विधायक ताराचंद जैन ने उद्बोधन में अस्थियों के विसर्जन को सबसे पुनीत कार्य बताया एवं संस्थान को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नागदा ने हिन्दू समाज के अंतिम संस्कार में अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन कर आत्माओं को मुक्ति दिलाने वाले कार्य की तारीफ़ करते हुए अति उत्तम कार्य बताया। विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र सच्चान ने संस्थान को हर तरह से सहयोग करने की घोषणा की। रविंद्र श्रीमाली ने विगत 28 वर्षों से संस्थान द्वारा असहाय एवं लावारिस अस्थियों को लेकर हरिद्वार में जाने के कार्य को महान कार्य बताते हुए मृत व्यक्ति की आत्मा को मुक्त करा कर उनका आशीर्वाद मिलता है। संस्थापक लाला सालवी ने बताया कि गौ शाला अशोक नगर से 65, लावारिस 12, एवं असहाय 60  अस्थिया परिवारजनों के साथ उदयपुर से रवाना हुए जो 23  को हरिद्वार मे विसर्जन करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के जिला अध्यक्ष ओंकार जोशी, गोपाल सालवी, सुनील अहीर, प्रदीप गर्ग, महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत, सुमन परमार ,हेमलता,बलवंत सालवी, मोहन सिंह चौहान, रमेश सोनार्थी, घनश्याम भाटी, शिवशंकर नागदा,राधेकृष्ण, प्रेम माली, खुसलेंदर कुमावत, नारायण चनदेरिया, मनोज माली आदि शामिल हुए।

Exit mobile version