Site icon 24 News Update

रविंद्र पाल सिंह कप्पू ने किया 104वीं बार रक्तदान

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जे.एस.जी. प्लेटिनम ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रविंद्र पाल सिंह कप्पू ने 104वीं बार रक्तदान कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर उदयपुर सिख समाज सेवा समिति के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि कप्पू ने यह रक्तदान युवाओं को समर्पित किया और उन्हें अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कप्पू ने कहा कि रक्तदान से न सिर्फ जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाव होता है।
शिविर में मदन सिंह बारबरवाल ने भी 51वीं बार रक्तदान किया और समाज को सेवा का संदेश दिया।

इस रक्तदान शिविर में प्लेटिनम ग्रुप के संस्थापक जितेंद्र हरकावत, अध्यक्ष विपिन जैन, सुमित खाब्या सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करने पर जोर
रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का कार्य करता है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित करता है। ऐसे में युवाओं को आगे आकर इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके और किसी की जान बचाई जा सके।

Exit mobile version