Advertisements
24 news update उदयपुर. रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि रविन्द्र पाल सिंह कप्पू को इनर व्हिल क्लब महिला विंग ने 104 बार रक्तदान करने पर वर्तमान अध्यक्षा शर्मिला बसेर पूर्व अध्यक्षा प्रीति छाबडा सचिव सोनिया खमेसरा इनफार्मेशन सचिव अंजना पटेल रिम्पी छाबडा आदि ने शाल ओढा़ कर,माला पहनाकर एवं श्रीफल दे कर सम्मानित किया तथा रक्तमित ग्रुप के लक्की मराठा कपिल प्रजाति आदि भी उपस्थित थे | अध्यक्षा शर्मिला बसेरा ने बताया कि शीध्र ही महिलाओं का भी रक्तदान शिविर लगाया जायेगा |

