Advertisements
24 News Update उदयपुर। पूर्व पार्षद गोपाल नागर की पत्नी श्रीमती माधुरी नागर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गोपाल नागर फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से बुधवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पूर्व पार्षद रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक अधिकारी संजय प्रकाश, गोपाल नागर, रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, डॉ. चमन सिंह, कृष्णवीर सिंह चौहान, जगदीश लोहार, विनोद नागर, दीपक नागर, ध्वनि जैन, प्रसंग नागर, सार्थक और जानी जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी ने दिवंगत माधुरी नागर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा कार्य है और इस प्रकार के आयोजन समाज में मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।

