24 News Update उदयपुर. उदयपुर रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि आज सिक्ख कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सचखंड दरबार में 25 जुलाई को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के अंतर्गत पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक स्कूल के संस्थापक प्रदीप कुमावत थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “जितना अधिक रक्तदान करेंगे, उतना ही अधिक हम स्वयं को स्वस्थ रख पाएंगे।”
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि एक बार रक्तदान करने से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। बार एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कोठारी ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से हार्ट की बीमारियों, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।
रक्तदान शिविर के संयोजक रविंद्र पाल सिंह ‘कप्पू’ ने कहा कि हम समाज, मोहल्लों, क्लब, संस्थाओं और कॉलेजों में कैंप लगाकर रक्त की कमी को दूर कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप कुमावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत, सचिव अभिषेक कोठरी, हरविंदर सिंह, दिलीप कुमार बाफना, कुलबीर सिंह, रिम्मी, मीना अरोड़ा, तोशी कालरा, गुड्डी अरोड़ा, ललित चौहान, जयदीप सिंह सलूजा, शोभित खुर्दिया, साहिल सलूजा आदि की उपस्थिति रहे।

