Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। रतलाम मंडल के पश्चिम रेलवे पर रतलाम-नीमच रेलखंड में दोहरीकरण का महत्वपूर्ण कार्य जारी है। इस कड़ी में जावरा और ढोढर स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण 25 मई 2025 को इस मार्ग पर ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा आंशिक रूप से प्रभावित होगी।
इस दिन गाड़ी संख्या 219327, जो सामान्यत: रतलाम से उदयपुर सिटी के लिए चलती है, केवल नीमच से उदयपुर सिटी के बीच ही चलेगी। यानी, रतलाम से नीमच के बीच यह सेवा रद्द रहेगी।
रेलयात्रियों को सूचित किया गया है कि इस अवधि में वे अपनी यात्रा की योजना इस अनुसार बनाएं और आवश्यक जानकारी रेलवे अधिकारियों से प्राप्त करें। यह कार्य रतलाम-नीमच रेलखंड के दोहरीकरण और सुगम रेल संचालन के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेनों की गति और सेवा बेहतर होगी।

