Site icon 24 News Update

आंशिक रूप से रद्द रहेगी रतलाम-उदयपुर रेलसेवा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत रतलाम-नीमच रेलखंड के ढोढर से दलौदा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल संचालन को सुगम बनाए रखने हेतु इस मार्ग पर ब्लॉक लिया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दोहरीकरण कार्य के कारण रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा को कुछ दिनों के लिए आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक रतलाम स्टेशन से संचालित नहीं होगी। यह रेलसेवा इन तीन दिनों में केवल नीमच से उदयपुर सिटी तक ही चलेगी, जबकि रतलाम से नीमच तक इसका संचालन रद्द रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित तिथि पर ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Exit mobile version