Site icon 24 News Update

राजसमंद: नाथद्वारा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त

Advertisements

24 News Update राजसमंद। जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर से भरी पिकअप गाड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते के निर्देशन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर नाथूवास चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक गुजरात पासिंग पिकअप वाहन वहां पहुंचा, लेकिन नाकाबंदी देख चालक वाहन को राजमहल होटल की पार्किंग में खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

135 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद
इसके बाद आबकारी पुलिस टीम ने उक्त पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली, जिसमें से 135 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर के पाए गए। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

जांच और आरोपी की तलाश जारी
विभाग ने वाहन जब्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी मात्रा में शराब कहां से लाई जा रही थी और किसे पहुंचाई जानी थी। इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, प्रहराधिकारी गणपतलाल, चक्रवर्ती सिंह, और नाथद्वारा आबकारी थाने की टीम शामिल रही।

Exit mobile version