Site icon 24 News Update

अवैध शराब नेटवर्क पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली लेबल व होलोग्राम के साथ 15 लाख की शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राज्यभर में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए मूल्य की नकली विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में नकली होलोग्राम और लेबल के जरिए शराब को वैध दर्शाकर सप्लाई किए जाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नेटवर्क का मास्टरमाइंड दीपक सुहालका अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

मेरियट होटल प्रकरण से शुरू हुई कड़ी, अब नेटवर्क तक पहुंचा शिकंजा
बीते दिनों होटल मेरियट में प्रतिबंधित शराब की बरामदगी के बाद आबकारी विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का दायरा बढ़ाया। उसी सिलसिले में शनिवार रात को उदयपुर शहर के यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक मकान पर छापा मारा गया। यहां से तीन पेटियों के अलावा एक वाहन से 20 पेटियों में कुल 276 बोतल नकली होलोग्राम व लेबल लगी महंगी विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।

कोड़ियात में दूसरी कार्रवाई, दो वाहन जब्त
इसी कड़ी में कोड़ियात क्षेत्र में भी टीम ने कार्रवाई करते हुए 79 बोतल विदेशी शराब बरामद की, जिन पर भी नकली होलोग्राम व स्टिकर लगे थे। मौके से दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए और शराब ढोने में प्रयुक्त दो ऑटो जब्त किए गए।

नेटवर्क पर शिकंजा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि अवैध शराब को वैध दिखाने के लिए नकली होलोग्राम और स्टिकर का प्रयोग कर उसे शहर की प्रतिष्ठित होटलों तक सप्लाई किया जा रहा था। इस नेटवर्क में मास्टरमाइंड के रूप में दीपक सुहालका को चिन्हित किया गया है, जिसकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान न केवल अवैध व्यापार पर लगाम लगाने का प्रयास है, बल्कि राज्य को हो रही राजस्व हानि को भी रोकने की दिशा में अहम कदम है। दोनों छापों में आबकारी निरीक्षक मुरलीधर सौदा, शकुंतला जैन, अनिल कुमार, प्रभुलाल सहित निरोधक दल की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version