Site icon 24 News Update

दिसंबर की दस्तक के साथ राजस्थान कांपा: उत्तर से चल रहीं बर्फीली हवाएँ बढ़ाएंगी सर्दी, झुंझुनूं–सीकर में शीतलहर का येलो अलर्ट

Advertisements

जयपुर। राजस्थान में ठंड ने इसी सप्ताह पूरी तरह करवट ले ली है। नवंबर के अंतिम दिनों तक राहत देने वाला मौसम अब तेजी से सर्द मोड में लौट आया है। बीते 24 घंटों में कई शहरों में रात का तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिरा, जबकि शेखावाटी के कुछ हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे जा पहुंचा।
प्रदेश में सबसे कम तापमान लूणकरणसर (बीकानेर) में 5.9°C दर्ज किया गया।

सुबह-सुबह धुंध की चादर और दिन में हल्की धूप—यह हाल प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। जयपुर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर समेत कई शहरों में सूरज की किरणें कमजोर रहीं, जिससे दिन भर ठंडक का असर बढ़ा।


उत्तर भारत के पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, 3 दिसंबर से राजस्थान में शीतलहर का दौर

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार—

इसके साथ ही राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश में ठंड में तेज बढ़ोतरी दर्ज होगी।


रातें कड़वी ठंड वाली: शेखावाटी व उत्तरी जिलों में तापमान लुढ़का

सीकर, पिलानी, अलवर, श्रीगंगानगर जैसे शहरों में रविवार देर रात तापमान अचानक नीचे आया—

शेखावाटी क्षेत्र सुबह कोहरे की परत में लिपटा रहा। कई स्थानों पर दृश्यता कम रही।


दिन भी ठंडे: बाड़मेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा

रविवार को बाड़मेर ने 30.4°C के साथ सबसे गर्म स्थान का दर्जा पाया, जबकि सिरोही में अधिकतम तापमान 22.1°C ही रहा।
जयपुर में अधिकतम तापमान 26°C रिकॉर्ड किया गया, लेकिन हवा में नमी और धुंध के कारण दिन भी सर्द ही महसूस हुआ।


राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान (अधिकतम/न्यूनतम)

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर25.713.8
अलवर259.5
जयपुर2613.3
पिलानी26.58.5
सीकर25.59
कोटा27.413.6
चित्तौड़गढ़28.614
उदयपुर27.415.3
बाड़मेर30.413.6
जैसलमेर26.911.6
बीकानेर26.610.8
चूरू268.5
श्रीगंगानगर25.77.3
नागौर28.49.2
बारां26.711.3
हनुमानगढ़27.111.1
जालौर29.414.7
सिरोही22.111.1
झुंझुनूं22.79.5

आने वाले दिनों में क्या उम्मीद?

Exit mobile version