24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। उत्तर भारत में चल रही सर्द हवाओं का असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला। दोनों राज्यों के 9 शहरों में तापमान 4 डिग्री के नीचे बना हुआ है। राजस्थान के सीकर तापमान माइनस 0.4 डिग्री तक पहुंचा। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पारा माइनस से नीचे चल रहा है। कई जगहों पर नदियां और झरने जमने लगे हैं। श्रीनगर में तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर लहर दर्ज की गई । राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर(सीकर) में दर्ज किया गया है। लोगों को कड़ाके की सर्दी से 22 दिसंबर तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। अगले तीन 10 से ज्यादा जिलों में कोहरे और कोल्ड-वेव (शीतलहर) का येलो और ऑरेंज अलर्ट है। अब कुछ जगहो ंपर कोहरा व पाल पड सकता है। सीकर के फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री से अधिक रहा। वहीं, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, चूरू समेत कई जिलों में दिन में भी तेज सर्दी का महसूस हुई। अधिकतम तापमान बीकानेर में 21.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 21.5, जैसलमेर में 21.7, गंगानगर में 22.2, बाड़मेर में 25.7, भीलवाड़ा में 23.4, सीकर में 22.5 और उदयपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बुधवार को सबसे ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने कल से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चूरू समेत कई जिलों में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच दिन में हल्के बादल या धुंध छाने का अनुमान जताया है। दिन के तापमान और थोड़ी और गिरावट होने और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बन सकती है।
राजस्थान के 10 जिलों में दो दिन और शीत लहर का अलर्ट, कोहरा और धुंध लाए बादल, रात का बढ़ा, दिन का तापमान घटा, हिमाचल में बर्फबारी

Advertisements
