24 न्यूज़ अपडेट नेशनल डेस्क। मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। सर्दी के साथ बारिश और बर्फबारी के दौर चल रहे हैं। राजस्थान में कुछ जगह बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर आने वाले दो से तीन दिन में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। तो शिमाला में बर्फबारी हुई है। कई जगह तीन तीन इंच बर्फ जमने से वाहन फंस गए हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राजस्थान में जयपुर सहित 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ शहरों में तो दिन का पारा 10 डिग्री तक गिर गया है। कुछ शहर दोपहर तक धुंध की चादर में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह प्रदेश में कुछ इलाकों में कोहरा रहा। पूर्व और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी है। दिन में शीतलहर का असर अब ज्यादा दिखाई दे रहा है। ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से बताया गया कि राजस्थान के 18 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, अलवर, सीकर, जोधपुर में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा। 26 दिसंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इस दिन 9 जिलों में बारिश हो सकती है। 27 दिसंबर को जयपुर सहित 27 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया है। यह रविवार रात के तापमान की तुलना में 6 डिग्री कम है। रविवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री था। मंगलवार को सर्वाधिक तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री और न्यूनतम डूंगरपुर में ही 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में बारिश को देखें तो झुंझुनूं के मलसीसर में 2 मिमी और बुहाना में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा भादरा (हनुमानगढ़) में 9, सरदारशहर (चूरू) में 8, राजगढ़-सादुलपुर (चूरू) में 4, तारानगर-रेनी (चूरू) में 3, चूरू तहसील में 2, चूरू शहर में 1.8 और रतनगढ़ (चूरू) में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा सर्द दिन कल माउंट आबू और हनुमानगढ़ में रहा। यहां का अधिकतम तापमान क्रमशः 15 और 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बादल छाने और उत्तरी हवाओं का असर कम पड़ने के साथ ही रात का न्यूनतम तापमान चढ़कर कई शहरों में डबल डिजिट में आ गया। कोटा, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज हुआ। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, जोधपुर और सीकर के पास फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बर्फबारी से टनल में फंसी गाड़ियां
देश के 3 राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे सड़कों पर 3 इंच बर्फ की परत जम गई। इससे सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग लौट रहे टूरिस्ट की गाड़ियां सड़क पर फिसलने लगीं। देर रात तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसीं। पुलिस ने गाड़ियां निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। उत्तराखंड में भी गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब तथा कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश भी हुई। राजस्थान में अगले 3 दिन और एमपी में अगले 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट है।
राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, डूंगरपुर सबसे गर्म और सबसे ठंडा, हिमाचल में बर्फबारी, अटल टनल में फंसी 1000 से ज्यादा गाड़ियां

Advertisements
