24 News update national desk इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस ने शुक्रवार को भी पांचों आरोपियों से शिलॉन्ग के सदर थाने में पूछताछ जारी रखी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी ज्यादातर समय शांत रहते हैं। इस दौरान सोनम समेत सभी ने पुलिस से नॉर्थ इंडियन खाने की मांग की, जिसे पुलिस ने उपलब्ध करवाया।
इधर, राजा के परिजन उज्जैन पहुंचे और शिप्रा के वट घाट पर पिंडदान किया। हैरानी की बात ये रही कि इस मौके पर सोनम का भाई गोविंद भी मौजूद रहा।
गोविंद बोला — ‘पता होता तो शादी करवा देता, सोनम को फांसी होनी चाहिए’
गोविंद ने कहा, “मैं राजा के परिवार को अपने जीजा का नहीं, भाई का परिवार मानता हूं। अगर मुझे सोनम और राजा के अफेयर का पहले से पता होता, तो मैं दोनों की शादी करवा देता या कह देता कि भाग जाओ। वह आजाद ख्यालों की लड़की थी। अगर शादी नहीं करनी थी, तो साफ-साफ मना कर सकती थी।”
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सोनम ने परिवार का नाम बदनाम किया, और अब अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
हत्या के बाद दूसरी महिला की हत्या की साजिश
पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम और राज की योजना एक महिला की भी हत्या करने की थी। योजना थी कि उस महिला को मारकर उसकी स्कूटी समेत जला दिया जाए या नदी में फेंक दिया जाए, ताकि पुलिस को लगे सोनम भी मारी जा चुकी है। इसके लिए इंदौर से सोनम के लिए काला बुर्का और 50 हजार रुपए भेजे गए थे, जिसे विशाल चौहान शिलॉन्ग लेकर पहुंचा। हत्या के बाद सोनम इसी बुर्के में टैक्सी से सिलीगुड़ी भागी थी।
मास्टरमाइंड राज कुशवाह, सोनम ने दिया साथ
जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह था। उसने सोनम और राजा की शादी के 11 दिन पहले मर्डर का प्लान बना लिया था।
19 मई को तीन आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शिलॉन्ग पहुंच गए थे। राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर लौटी और 7 जून तक वहीं रही। फिर राज के साथ गाजीपुर भाग गई।
हत्या की प्लानिंग, सबूत और पुलिस की पकड़
मेघालय पुलिस ने अब तक हत्या से जुड़े 10 अहम सबूत जुटाए हैं:
- होम स्टे से राजा का सारा सामान मिला, जबकि सोनम के बैग से जरूरी सामान गायब था।
- राजा की सिम से आरोपी सोनम से लगातार संपर्क में रहे।
- 16 मई को इंदौर के कैफे में हत्या की प्लानिंग हुई थी।
- हत्या में इस्तेमाल दाव (छोटी कुल्हाड़ी) पहले कभी इस्तेमाल नहीं हुई।
- सोनम का CCTV फुटेज, राजा से दूर जाकर मैसेज करना और ट्रॉली बैग साथ ले जाना।
- खून से सने कपड़े, रेनकोट और DNA सैंपल।
- मोबाइल कॉल डिटेल, UPI ट्रांजेक्शन और चैटिंग रिकॉर्ड।
- सोनम का स्थानीय पुलिस से संपर्क न करना।
- सोनम के 3-4 मोबाइल नंबर और UPI पेमेंट राज और जितेंद्र के अकाउंट से।
- दोस्त अभिषेक को फर्जी मैसेज भेजकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश।
अपहरण ड्रामा की थी योजना
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद योजना थी कि सोनम कुछ दिन बाद खुद सामने आकर दावा करेगी कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उन्हीं लोगों ने राजा की हत्या कर दी।
सोनम को कोर्ट में पेशी और सख्त सजा की मांग
राजा के परिजनों और गोविंद ने सोनम के लिए फांसी की मांग की है। मेघालय पुलिस इस केस में आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.