शिलॉन्ग | 19 जून 2025
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी सहित पांच आरोपियों को गुरुवार को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सोनम और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा, जबकि विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शिलॉन्ग पुलिस की जांच और पूछताछ जारी
पुलिस ने पेशी से पहले सभी आरोपियों का शिलॉन्ग सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया। इससे पहले आरोपियों से वारदात का रीक्रिएशन भी करवाया गया।
इधर, शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम इंदौर में भी मौजूद है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के घर और परिवार के तीन कर्मचारियों, जिनमें दो युवतियां शामिल थीं, से पूछताछ की गई। साथ ही, सोनम को यूपी छोड़ने गए टैक्सी ड्राइवर से भी एक घंटे पूछताछ की गई।
राजा के भाई ने रिमांड बढ़ाने की मांग की
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कोर्ट से सोनम और अन्य आरोपियों की रिमांड और बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि सोनम ने अब तक जुर्म कबूल नहीं किया है और वह पुलिस को गुमराह कर रही है।
शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर में कई जगह की जांच
शिलॉन्ग पुलिस टीम ने सोनम के घर, ऑफिस, गोदाम और देवास नाका स्थित फ्लैट पर भी जांच की। वहीं राज कुशवाह के इंदौर और फतेहपुर स्थित घर जाकर भी पूछताछ की गई। परिजनों ने राज को निर्दोष बताया।
सोनम-राज के बीच 21 दिन में 234 कॉल
जांच में सामने आया कि सोनम और आरोपी राज कुशवाह के बीच 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 234 बार बातचीत हुई। पुलिस को दोनों की कॉल डिटेल में लंबे समय तक हुई बातचीत की पुष्टि मिली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी। 21 मई को वे हनीमून के लिए असम-मेघालय गए। 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव से लापता हुए। 2 जून को राजा का शव घाटी में मिला और 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर में पकड़ी गई।

