24 न्यूज़ अपडेट | नेशनल डेस्क | 10 जून 2025
नई दिल्ली/शिलॉन्ग — यह कहानी किसी थ्रिलर उपन्यास से कम नहीं। एक नवविवाहित पत्नी, एक प्रेमी, एक तीन लोगों की टीम और एक सुनसान पहाड़ी घाटी – जहां पति को घात लगाकर मारा गया। 11 मई को शादी, 23 मई को हत्या और 9 जून को ट्रांजिट रिमांड पर पत्नी गिरफ्तार। राजस्थान के इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का यह केस अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।
🕸️ साजिश की शुरुआत: ‘विधवा’ बनकर प्रेमी से शादी का प्लान
राजा रघुवंशी और सोनम की मुलाकात एक वैवाहिक एप के जरिए हुई थी। रिश्ते तय होने के बाद 11 मई को विवाह संपन्न हुआ। लेकिन शादी के ठीक पांचवें दिन, 16 मई को सोनम ने अपने पुराने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रच डाली। मकसद था: राजा की हत्या कर ‘विधवा’ बनने की सहानुभूति पाकर, बाद में राज से शादी करना।
🔪 ऑनलाइन ऑर्डर किया गया हथियार, पहाड़ पर बनाई गई प्लानिंग
साजिश के तहत सोनम ने शिलॉन्ग यात्रा का प्लान बनाया। 21 मई को राजा और सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। वहीं सोनम ने अपने तीन साथियों—विशाल, आनंद और आकाश—को इंदौर से शिलॉन्ग बुला लिया। इन सभी ने गुवाहाटी से ऑनलाइन ‘डाव’ (छोटी कुल्हाड़ी) ऑर्डर की। ये तीनों अलग होटल में ठहरे, ताकि कोई संबंध उजागर न हो। सोनम हर दिन लोकेशन साझा करती रही।
🧩 हत्या का दिन: एकादशी व्रत के दिन पति की बलि
23 मई को सोनम ने अपनी सास को बताया कि वह ‘अपरा एकादशी’ का व्रत कर रही है। उसी दिन वह राजा को डबल डेकर ब्रिज के पास फोटोशूट के बहाने ले गई। विशाल और अन्य आरोपी वहां पहले से मौजूद थे। सोनम थोड़ी दूर चल रही थी, तभी सुनसान जगह देखकर चीख पड़ी—“मार दो इसे!” विशाल ने पीछे से हमला किया, राजा की मोपेड छीनी गई और वहीं उसकी हत्या कर दी गई।
🕵️ सुरागों की कड़ियां: कॉल डिटेल और सीसीटीवी से खुला राज़
हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी होते हुए यूपी भाग गई। आरोपियों ने फोन तोड़े और ट्रेन से लौट गए। लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज में सोनम को तीन संदिग्धों से बात करते देखा गया। कॉल डिटेल से पता चला कि उसका राज कुशवाह से पुराना संबंध था और उन्हीं नंबरों की लोकेशन इंदौर में मिली। लोकल गाइड के बयान और डिजिटल साक्ष्यों ने पूरा जाल उजागर कर दिया।
📞 गिरफ्तारी से टूटी सोनम, फिर खुद ही किया सरेंडर
राज कुशवाह की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर सोनम घबरा गई। उसे आभास हो गया कि पुलिस अब सब समझ चुकी है। एक दोस्त ने उसे फोन पर गिरफ्तारी की जानकारी दी। इसके बाद सोनम यूपी के एक ढाबे में पहुंची और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
🚔 ट्रांजिट रिमांड पर सोनम गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त बनने की तैयारी
9 जून को मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ शिलॉन्ग ले गई है। पूछताछ में हत्या की साजिश, प्रेमी राज से संबंध, और वारदात की भूमिका को लेकर विस्तार से जानकारी ली जा रही है। मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग ने कहा—“राजा की हत्या के पीछे लूटपाट नहीं, पूर्व नियोजित साजिश थी। सोनम अब इस केस की मुख्य अभियुक्त है।”
🧭 क्राइम स्पॉट: चेरापूंजी के पास मिला था शव
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को सोहरारिम इलाके की गहरी खाई में मिला था। यह इलाका दुनिया के सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में से एक है। शुरुआती जांच में हादसा या लूटपाट का संदेह जताया गया, लेकिन जैसे-जैसे कड़ियां जुड़ती गईं, यह हत्या का चक्रव्यूह सामने आया।

