Site icon 24 News Update

इंदौर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: सोनम के पिता की दुकान में काम करता था आरोपी राज, डेढ़ साल पहले छोड़ा था मकान, सोनम भेज रही थी राज को लोकेशन

Advertisements

24 News Update इंदौर | ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में से एक राज कुशवाह, मृतक राजा की पत्नी सोनम के पिता की दुकान पर काम कर चुका है। राज करीब डेढ़ साल पहले तक सोनम के घर के पास ही रहता था और उनके पारिवारिक दायरे में आता था। अब वही हत्या के आरोपों में मुख्य संदेहियों में शामिल है।

चार संदिग्ध हिरासत में, मेघालय पुलिस कर रही पूछताछ
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हिरासत में लिया गया है। ये सभी इंदौर के नंदबाग इलाके में रह रहे थे। इंदौर पुलिस के सहयोग से इनकी गिरफ्तारी हुई और अब मेघालय पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सोनम की भूमिका भी संदेह के घेरे में है और उससे पूछताछ के बाद कई बातें स्पष्ट होंगी।

राजा और सोनम होटल में एक साथ दिखे थे
सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शिलॉन्ग के एक होटल में साथ ठहरे थे। घटना के दिन कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गुवाहाटी से निकले थे, लेकिन इसके बाद योजना बदली और वे शिलॉन्ग व चेरापूंजी तक चले गए। बताया गया कि यह योजना राजा की नहीं, बल्कि सोनम की थी।

सोनम भेज रही थी राज को लोकेशन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम लगातार राज कुशवाह को अपनी लोकेशन भेज रही थी। शक है कि चारों आरोपी राजा का पीछा कर रहे थे और पूरी साजिश पहले से रची गई थी। राजा के परिवार का दावा है कि शिलॉन्ग यात्रा पूर्व निर्धारित नहीं थी, यह सब अचानक सोनम के कहने पर हुआ।

1132 किमी दूर गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम
हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी और लगातार लोकेशन बदल रही थी। वह वाराणसी, गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थी। टेक्निकल सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से उसे गाजीपुर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। वह वहां से शिलॉन्ग (सौहरा) से करीब 1132 किलोमीटर दूर थी।

मां उमा का आरोप – “सोनम ने किया बेटे को फंसाने का काम”
राजा की मां उमा रघुवंशी ने भावुक होकर कहा कि, “मेरे बेटे राजा ने कभी घूमने का इरादा नहीं किया था। वह बहुत व्यस्त रहता था। सोनम ने ही कामाख्या देवी के दर्शन के बहाने टिकट बुक करवाया। उसने राजा से सोने की चेन पहनने को भी कहा, जो आज तक वह यात्रा में नहीं पहनता था।” उमा ने आरोप लगाया कि सोनम इतनी मीठी बातें करती थी कि शक करना मुश्किल था, लेकिन अब वह दोषी साबित होती है तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।

राज दो दिन पहले पहुंचा था सोनम के घर
सोनम के पिता देवी सिंह ने स्वीकार किया कि हत्या से दो दिन पहले राज कुशवाह उनके घर आया था और सभी से बातचीत भी की थी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह सोनम के साथ है या उसका कोई आपराधिक इरादा है।

परिवार ने फाड़े CBI जांच की मांग वाले पोस्टर
राजा के घरवालों ने अब CBI जांच की मांग वाले पोस्टर फाड़कर जला दिए हैं और कहा कि अब उन्हें न्याय चाहिए, अगर सोनम इस साजिश में शामिल पाई जाती है तो उसे कठोरतम सजा दी जानी चाहिए।

Exit mobile version