24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। मेघालय के जंगलों में इंदौर के युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। इस चौंकाने वाले हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि उनकी नई नवेली पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली। सोनम ने शादी के महज 12 दिन बाद हनीमून पर शिलॉन्ग जाते हुए अपने पति की हत्या की साजिश रची और तीन हमलावरों की मदद से उसे अंजाम दिया।
पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया है, जहां उसने एक ढाबे पर पहुंचकर सरेंडर किया। तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं। एक आरोपी अभी फरार है। मामले की पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर दी है।
घटना का क्रम: नई शादी, हनीमून और हत्या
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय के लिए रवाना हुए। गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन के बाद वे शिलॉन्ग पहुँचे। परिजनों के मुताबिक 23 मई के बाद से दोनों से संपर्क टूट गया।
राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद ने शिलॉन्ग पहुंचकर तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच स्थानीय गाइडों से मिली जानकारी ने मामले को नया मोड़ दे दिया।
गाइड का बयान बना सुराग की पहली कड़ी
मावलाखियात के स्थानीय गाइड अल्बर्ट पैड ने पुलिस को बताया कि 23 मई को उन्होंने सोनम और राजा को तीन अजनबी युवकों के साथ देखा था। ये चारों युवक हिंदी में बात कर रहे थे और सोनम कुछ दूरी पर अकेली चल रही थी। वे सभी “शिपारा होम स्टे” में रुके थे और अगले दिन बिना किसी गाइड के लौट गए। यह संदिग्ध गतिविधि पुलिस की जांच का केंद्र बनी।
गाजीपुर में नाटकीय सरेंडर
घटना के 15 दिन बाद, सोनम अचानक गाजीपुर (यूपी) के एक ढाबे पर बेहोशी की हालत में मिली। ढाबा संचालक ने उसे पहचानते हुए फोन करवाया, जिसके बाद परिवार और पुलिस मौके पर पहुँची। गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा के अनुसार, सोनम को “वन स्टॉप सेंटर” में रखा गया है और अब उसे मेघालय पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।
हत्या की वजह और पुलिसिया खुलासा
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोनम का अपने विवाह से पूर्व किसी अन्य युवक से संबंध था और वह इस शादी से खुश नहीं थी। उसने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की।
जांच में जुटी टीमें और सीएम की प्रतिक्रिया
मेघालय सीएम कोनराड संगमा ने ट्वीट कर हत्या की पुष्टि की और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी हमलावरों से पूछताछ जारी है। इधर, इंदौर में राजा के परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने सोनम को सख्त सजा देने की मांग की है।

