Site icon 24 News Update

बारिश बनी आस्था और रोमांच का संगम, बुजेश्वर महादेव धाम बना पर्यटकों का आकर्षण झरना बहने से प्राकृतिक सौंदर्य चरम पर

Advertisements

24 News Update सलूंबर। जिले में जारी अच्छी बारिश ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में झरनों की रौनक लौट आई है। इसी क्रम में देवपुरा गांव स्थित बुजेश्वर महादेव धाम पर झरना बहना शुरू हो गया है, जिससे यह स्थान अब धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में भी छा गया है।

उदयपुर-सलूंबर मेगा हाईवे पर पलोदडा से जावरमाइंस मार्ग पर स्थित यह स्थल घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा है। यहां करीब 100 फीट ऊंचाई से गिरता झरना सावन के पहले सोमवार से ही बह रहा है। झरने की गूंज और बहता पानी भक्तों व पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

बारिश के चलते पहाड़ी से बहता यह झरना न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती को निखार रहा है, बल्कि आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना का दौर भी चल रहा है।

पर्यटकों के लिए यह स्थान ट्रेकिंग, फोटोग्राफी और प्रकृति के सान्निध्य का बेहतरीन विकल्प बन चुका है। सावन के हर सोमवार को यहां भक्तों की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है। अनुमान है कि यह झरना अगले तीन महीने तक इसी तरह बहता रहेगा।

बुजेश्वर महादेव धाम अब बारिश के मौसम में आस्था और एडवेंचर का शानदार मिलन बिंदु बन गया है।

Exit mobile version