24 न्यूज अपडेट, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) भर्ती परीक्षा–2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने इस परीक्षा में 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से चयनित किया है। वहीं, उत्तर पुस्तिका में 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के उत्तर न भरने के कारण 11 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।
यह परीक्षा 17 मई 2025 को आयोजित की गई थी, जिसके लिए 31,912 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल 1,555 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। परिणाम जारी करते हुए आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच व दस्तावेज सत्यापन कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। पात्रता की जांच भर्ती विज्ञापन में निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुसार की जाएगी।
यदि कोई अभ्यर्थी पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करता है, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी और केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से समय पर सूचित किया जाएगा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.