Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा की सड़कों पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाकर विरोध: हिंदू संगठनों ने की पाक से सभी संबंध तोड़ने की मांग, आतंकियों को सबक सिखाने की अपील

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में भीलवाड़ा शहर में शुक्रवार को हिंदू संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर पाकिस्तान के झंडे और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर चिपकाए गए। प्रदर्शन की शुरुआत माणिक्य नगर चौराहे से हुई, जहां सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया। इसके बाद कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में सूचना केंद्र, भीमगंज थाना होते हुए माणिक्य नगर चौराहे पर एकत्रित हुए। पूरे मार्ग में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में हिंदुओं से धर्म और नाम पूछकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वीभत्स आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी अखिलेश व्यास ने कहा कि भारत सरकार को अब पाकिस्तान से हर प्रकार के संबंध समाप्त कर देने चाहिए और आतंकियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देना चाहिए।
रैली के समापन पर माणिक्य नगर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और दीयों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान पूरे शहर में भारी पुलिस बंदोबस्त भी देखा गया ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से यह भी मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ देशभर में कठोर नीति अपनाई जाए और जम्मू-कश्मीर में हिंदू समाज की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

Exit mobile version