Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में सर्व हिन्दू समाज एकजुट,पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी के चलते गुरूवार को चित्तौड़गढ़ में सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के गोरा बादल स्टेडियम से सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्री चौराहे तक पहुंचे।

मार्च की अगुवाई शहर के प्रमुख धर्मगुरुओं ने की। कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचकर सभी ने काली पट्टी बांधी और काले कपड़े को हाथ में लेकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध स्वरूप मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया। पूरे आयोजन में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली। यह आक्रोश रैली गोरा बादल स्टेडियम से शुरू होकर गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, पुरानी पुलिया, रोडवेज बस स्टैंड होते हुईं कलेक्ट्री चौराहे तक पहुंची थी।

व्यापारियों ने रखा स्वैच्छिक बंद: प्रदर्शन को देखते हुए कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं और आतंकवाद के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में भाग लिया। पूरा माहौल राष्ट्रवाद और हिंदू एकता के नारों से गूंजता रहा।

धर्मगुरुओं ने जताया आक्रोश: श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्र भारती जी महाराज ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया, वह बहुत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा, “जो लोग वहां घूमने गए थे, उनमें से कुछ की तो हाल ही में शादी हुई थी। अब हिंदू समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। अगर उन्होंने हमारे हिन्दुस्तानियों को मारा है, तो हमें भी उनका मुंहतोड़ जवाब देना होगा।” रमता राम जी महाराज ने कहा, “देशभर में इस घटना को लेकर गुस्सा है। सरकार को अब सख्त कदम उठाना चाहिए। आतंकी घटनाएं और मासूमों की हत्याएं अब और सहन नहीं की जा सकतीं।”

इस्लामिक आतंकवाद को समाप्त करने की उठी मांग:प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित इस्लामिक आतंकवाद लंबे समय से भारत की अखंडता, अस्मिता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती दे रहा है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सकें।

भावनात्मक नारों और देशभक्ति गीतों से गूंजा वातावरण:पैदल मार्च के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान होश में आओ”, “धर्म पूछ कर मारा है, धर्म बताकर मारेंगे” जैसे नारे गूंजते रहे। इस पूरे कांरवा में लोग भी जुड़ते गए।

प्रशासन की रही सतर्कता:प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इसके बाद लोग अपने-अपने स्थानों को लौट गए। इस दौरान डीएसपी शहर विनय चौधरी, डीएपी ग्रामीण शिव प्रकाश टेलर, कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह मय जाब्ता, सदर थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version