24 News Update उदयपुर। स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली के स्थायी शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति और कच्ची बस्ती फेडरेशन द्वारा 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सविना स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग की जाएगी कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तुरंत बंद की जाए और पहले से लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर पुनः स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही बढ़े हुए स्थायी शुल्क को वापस लेकर बिजली दरें सस्ती करने, बार-बार होने वाली बिजली कटौती रोकने, बिलों में आने वाली त्रुटियों का तत्काल सुधार करने और अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।
सालवी ने कहा कि बिजली के निजीकरण की नीति को वापस लिया जाए और विभाग में खाली पदों को शीघ्र भरा जाए, ताकि उपभोक्ताओं को सुचारु सेवा मिल सके।
स्मार्ट मीटर और बढ़े स्थायी शुल्क के विरोध में प्रदर्शन कल, सविना स्थित विद्युत निगम कार्यालय पर होगा आंदोलन

Advertisements
