Site icon 24 News Update

प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल होंगे एमडीएस यूनिवर्सिटी के नए कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

Advertisements

24 News Update अजमेर। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएस यूनिवर्सिटी), अजमेर का नया कुलपति (वाइस चांसलर) नियुक्त किया है। राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. अग्रवाल वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात (गांधीनगर) में कार्यरत हैं। प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल राजस्थान के मूल निवासी हैं और अंग्रेज़ी एवं तुलनात्मक साहित्य के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों में गिने जाते हैं। उन्हें 36 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है, जिसमें 14 वर्ष 6 माह का अनुभव बतौर प्रोफेसर शामिल है।
बीकानेर से गांधीनगर तक का शैक्षणिक सफर
उन्होंने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में 12 वर्षों तक अंग्रेज़ी के प्रोफेसर के रूप में सेवा दी। फरवरी 2023 में उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में कार्यभार संभाला और तब से वहीं अध्यापन कर रहे हैं। प्रो. अग्रवाल को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से लीप (लीडरशिप फॉर अकादेमिशियन्स प्रोग्राम) जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल किया गया है। उन्हें फुलब्राइट फैलोशिप भी मिली, हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण वे उसका लाभ नहीं ले सके। शिक्षण के साथ-साथ प्रो. अग्रवाल राजस्थान राज्य सरकार और भारत सरकार की कई नीति-निर्धारण समितियों के सक्रिय सदस्य भी रहे हैं। उन्हें विभिन्न राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version