Site icon 24 News Update

एसपीसी जीसीए के प्राचार्य डॉ. बहरवाल बने एबी आरएसएम के प्रदेशाध्यक्ष, नए पदाधिकारियों का चयन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट अजमेर: एसपीसी जीसीए के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज बहरवाल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव जोधपुर में आयोजित एबी आरएसएम के 63वें वार्षिक अधिवेशन के दौरान हुआ, जिसमें अजमेर सहित प्रदेश भर से उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षाविदों ने भाग लिया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में एसपीसी जीसीए के प्राचार्य प्रोफेसर बहरवाल के अलावा एमडीएस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाष चंद्र को उपाध्यक्ष और प्रोफेसर रिछपाल सिंह को महामंत्री चुना गया। इस अवसर पर एबी आरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।

नई कार्यकारिणी के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं: प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सु प्रदेश सह संगठन मंत्री, डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रोफेसर अनिल कुमार दाधीच शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, डॉ. अतुल कुमार शर्मा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक, डॉ. अनूप कुमार आत्रेय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुभाष चंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष बने।

इस अधिवेशन के दौरान “विकसित भारत 2047 में शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका” विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और शिक्षकों की भूमिका पर गहरी चर्चा की गई, जिससे आने वाले वर्षों में शिक्षा क्षेत्र की दिशा को सुधारने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यह आयोजन प्रदेश भर के शिक्षाविदों के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक मंच साबित हुआ।

Exit mobile version