Site icon 24 News Update

शारीरिक शिक्षक की असभ्य भाषा और धमकी के खिलाफ लामबंद हुए सलूंबर जिले के निजी विद्यालय संचालक

Advertisements

24 news Update सलूंबर . सलूंबर जिले के निजी विद्यालय संचालक को सोशल मीडिया पर मिली गालियों और “पीकर ठोकने” की धमकी के विरोध में लामबंद हो गए हैं। जिले के समस्त निजी विद्यालय संचालकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमलेश पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी शारीरिक शिक्षक देवी लाल गोखले (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कपूरावतों का बाड़ा) के खिलाफ 48 घंटे में सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामला जिले में चल रही 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से जुड़ा है, जिसके लिए विभाग द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में संचालकों को जोड़ा गया था। रविवार को आरोपी शिक्षक ने सभी निजी विद्यालय संचालकों को ग्रुप से हटा दिया। प्रताप संस्थान निदेशक प्रकाश शर्मा द्वारा जानकारी लेने पर आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और पीटने की धमकी दी। घटना का ऑडियो वायरल होने से निजी संचालकों में गहरी नाराजगी फैल गई।

संघठन अध्यक्ष लव व्यास ने कहा कि “किसी भी सभ्य समाज में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तरदायी शिक्षक की ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।” उन्होंने चेतावनी दी कि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे और आगामी सत्र से निजी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करेंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि को उदयपुर संभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय को भी सौंपी गई है।

Exit mobile version