24 News update सलूंबर/लसाड़िया। ग्राम पंचायत भरेव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धार से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां विद्यालय की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत करने वाले एक युवक को स्कूल के शिक्षक ने फोन पर धमकी दी। शिक्षक हिरालाल रेगर का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह युवक से अभद्र भाषा में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में शिक्षक कहते सुनाई दे रहे हैं –
“तु कौन जिला शिक्षा अधिकारी है क्या? मेरा छोटा भाई उदयपुर जिला शिक्षा अधिकारी है, मेरा दोस्त पुलिस में डिप्टी है, चार-चार इंच चमड़ी उधेड़ दूंगा… इस एरिया में रहना है तो ढंग से रह।”
ग्रामीणों का कहना है कि धार विद्यालय अक्सर बंद रहता है और बच्चे बिना पढ़ाई के घर लौटते हैं। विद्यालय तक पहुंचने के लिए करीब 4-5 किलोमीटर का जंगल और उबड़-खाबड़ रास्ता पार करना पड़ता है, जिससे परेशानी और बढ़ जाती है। इससे पहले भी ग्रामीणों ने विद्यालय की शिकायत की थी, जिसमें जांच के दौरान विद्यालय समय से पहले बंद मिला था।
शिक्षक हिरालाल रेगर ने सफाई देते हुए कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “शिकायत करने वाला युवक इस क्षेत्र का भी नहीं है और मुझे अनावश्यक परेशान कर रहा है।”
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

